SSC CGL Tier II Answer Key 2024:SSC CGL Tier II Answer Key 2024: SSC ने टियर-2 की आंसर-की डाल दी है, गलत लगे तो ऑब्जेक्शन करने का चांस है, बस थोड़ा पैसा देना पड़ेगा
SSC CGL Tier II Answer Key 2024: SSC ने टियर-2 की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट डाल दी है। गलत लगे तो ऑब्जेक्शन करने का मौका भी दिया है, फटाफट चेक करो!
SSC CGL Tier II Answer Key 2024: SSC ने CGL टियर-2 की आंसर-की निकाल दी है। जिसने भी ये परीक्षा दी है, वो SSC की साइट ssc.gov.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकता है। साथ में रिस्पॉन्स शीट भी मिल जाएगी, बस रजिस्ट्रेशन लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना पड़ेगा। फटाफट चेक करो!
SSC ने आंसर-की पर ऑब्जेक्शन का मौका दे दिया है। 24 जनवरी तक ऑब्जेक्शन कर सकते हो, लेकिन हर सवाल पर ₹100 जमा करने पड़ेंगे। शाम 6 बजे तक विंडो खुली रहेगी। और हां, अपनी रिस्पॉन्स शीट का प्रिंट ले लेना, बाद में नहीं मिलेगा!
हाइलाइट्स:
- SSC ने CGL टियर-2 की आंसर-की डाल दी है।
- हर सवाल पर ऑब्जेक्शन के लिए ₹100 फीस लगेगी।
- 24 जनवरी तक विंडो खुली है, फटाफट काम निपटा लो!