Fri. Mar 14th, 2025
Ranveer AllahbadiaRanveer Allahbadia

Ranveer Allahbadia की हुई फुल बेइज्जती! जिस अश्लील कमेंट पर बवाल मचा, वो निकला किसी और का – सबूत देख लो!

Ranveer Allahbadia
Ranveer Allahbadia

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की फुल फजीहत! समय रैन के शो में बोले विवादित शब्द, माफी तो मांग ली लेकिन असली खेल कुछ और – निकला कॉपी-पेस्ट! देख लो सबूत!

समय रैन के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया की इज्जत का कचरा! माता-पिता पर विवादित कमेंट कर फंसे, चारों तरफ थू-थू हो रही है, शिकायत तक दर्ज हो गई! माफी तो मांग ली, पर अब पछताए का फायदा? असली खेल कुछ और – सब निकला कॉपी-पेस्ट!

एक्स हैंडल पर वायरल हुआ बड़ा खुलासा! रणवीर अल्लाहबादिया का विवादित मजाक निकला चोरी का, पहले ही एक यूट्यूब शो पर कॉमेडी आर्टिस्ट्स कर चुके थे वही बात! वायरल पोस्ट में लिखा – ‘इतना कांड करने के बाद पता चला, ये भी चुराया हुआ था! चोर बीयरबाइसेप्स!

Ranveer Allahbadia का कमेंट भी निकला कॉपी-पेस्ट!

OG Crew के ‘Truth or Drink’ शो में सैम नाम की महिला ने एलन फैंग से वही सवाल किया था, जो रणवीर ने समय रैन के शो में कंटेस्टेंट से पूछा – ‘क्या वह अपने पैरेंट्स को हर दिन अंतरंग संबंध बनाते देखना चाहेंगे या फिर उसमें शामिल होकर इसे बंद करेंगे?’ अब बताओ, ओरिजिनल सोचते तो इतनी फजीहत न होती!

Ranveer Allahbadia के कमेंट पर बवाल!

जिस सवाल पर फंसे, वो पहले ही OG Crew के चैनल पर दो हफ्ते पहले आ चुका था, जिस पर 3.5 मिलियन व्यूज हैं! लेकिन समय रैन के शो पर बवाल मच गया, रणवीर ने माफी तो मांग ली, मगर शिकायत दर्ज हो चुकी है! अब हर कोई इनके खिलाफ खड़ा हो गया है!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *